Russia launches World’s First Floating Nuclear Plant | वनइंडिया हिंदी

2019-08-25 129

Russia will launch the world's first floating nuclear reactor and send it on an epic journey across the Arctic on Friday, despite environmentalists warning of serious risks to the region.Loaded with nuclear fuel, the Akademik Lomonosov will leave the Arctic port of Murmansk to begin its 5,000 kilometre voyage to northeastern Siberia.

पर्यावरणविदों की चेतावनी के बावजूद रूस ने दुनिया का पहला तैरता न्यूक्लियर रिएक्टर एकेडमिक लोमोनोसोव लॉन्च कर दिया। यह 5000 किमी का सफर तय कर उत्तरी साइबेरिया के पेवेक पहुंचेगा। इसे पूर्वी और उत्तरी साइबेरिया के दूरदराज के इलाकों में बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए उतारा गया है। पर्यावरण कार्यकर्ता इसे तैरता चेर्नोबिल बता रहे हैं। लांचिंग के बाद 21 हजार टन के पोत पर दो रिएक्टर को पांच हजार किलोमीटर की यात्रा पर रवाना कर दिया गया है।

#Russia #firstfloatingNuclearReactor #AkademikLomonosov